श्रीगंगानगर : लगातार बढ़ती जा रही रोगियों की संख्या, मिले 836 नए संक्रमित, ऑक्सीजन स्टॉक में आई कमी

By: Ankur Thu, 06 May 2021 12:23:18

श्रीगंगानगर : लगातार बढ़ती जा रही रोगियों की संख्या, मिले 836 नए संक्रमित, ऑक्सीजन स्टॉक में आई कमी

इलाके में कोरोना का प्रहार थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार प्रतिदिन रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी एक साथ 836 नए रोगी सामने आए। इसके साथ ही पिछले छह दिन में कोविड रोगियों का आंकड़ा ढाई हजार के नजदीक पहुंच गया है। यानी औसतन प्रतिदिन चार सौ से ज्यादा नए रोगी। पिछले छह दिन के हाल देखें तो तीन दिन ऐसे रहे हैं जब कोरोना के बड़े धमाके हुए है। एक मई को 704 रोगी सामने आए। वहीं दो मई को 532 और पांच मई को 836 रोगी समाने आए। वहीं शेष तीन दिन में भी रोगियों की संख्या काफी अधिक रही। हालात कुछ ऐसे हैं कि सरकारी अस्पताल में रोगियों को रखने के लिए जगह नहीं है। परिजन किसी भी तरीके से बैड चाह रहे हैं। वहीं बुधवार दोपहर तो ऑक्सीजन के स्टॉक में भी कमी आ गई। इस दौरान तीस अप्रैल को 204 और चार मई को 180 रोगी सामने आए जबकि तीन मई का दिन राहत भरा रहा जब सरकारी आंकड़ों के अनुसार महज दस रोगी सामने आए।

राजस्थान : 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर, 154 रोगियों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर जारी हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। लेकिन बीते दिन बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान के लिए सुखद खबर हैं क्योंकि नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही हैं। 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर हो गए हैं। हालांकि मौतों को लेकर चिंता बनी हुई है, यह आंकड़ा एक दिन पहले के आंकड़े 154 से एक अधिक 155 दर्ज किया गया है। इधर सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 17 अप्रैल तक 'महामारी रेड अलर्ट जन पखवाड़ा' घोषित किया गया है। वहीं अन्य पाबंदियां भी जारी है।

Corona India: 24 घंटे में 4000 के करीब मौत; मिले 4.12 लाख नए मरीज

देश में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में 3,979 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, देशभर में 4,12,373 पॉजिटिव मिले हैं। यह दूसरी बार है जब 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले। इससे पहले 30 अप्रैल को 4 लाख 2 हजार 14 मामले सामने आए थे। तब 3525 मरीजों की मौत हुई थी। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या भी कल के मुकाबले कम है। मंगलवार को 3.37 लाख मरीज ठीक हुए थे, वहीं आज 3.24 लाख मरीज ही ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत के बाद देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,010 से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं।

ये भी पढ़े :

# टोंक : संक्रमण के साथ ही बढ़ रहे रिकवरी के आंकड़े, मिले 131 कोरोना संक्रमित, बुधवार को लिए 1093 सेंपल

# जोधपुर : कोरोना कहर के बीच मिली राहत, 1401 नए संक्रमित और 1987 हुए ठीक, 20 ने गंवाई जान

# राजस्थान के लिए सुखद खबर, नए संक्रमितों से ज्यादा रही ठीक होने वालों की संख्या, 154 रोगियों की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com